
सोनभद्र। घोरावल थाना क्षेत्र के पड़वनिया गांव में मंगलवार की सुबह तालाब के किनारे शौच को गई 20 वर्षीय आदिवासी युवती पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। युवती के चीखने चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंचे तबतक मगरमच्छ उसे तालाब के बीच में ले गया था। शोर शराब सुनकर मगरमच्छ ने उसे छोड़ तो दिया लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया।
पड़वनिया निवासी रामविलास आदिवासी की पुत्री संजू रोज की तरह नित्य क्रिया के लिए गांव के ही पास में तालाब के किनारे गई थी। उसी दौरान पानी में पहले से ही घात लगाये मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया। संजू का पैर पकड़कर पानी में खींचने लगा। संजू के चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के युवक पहुंच गए। तब तक मगरमच्छ युवती को गहरे पानी में खींच ले गया था। लोगों के हो हल्ला करने पर मगरमच्छ ने युवती को छोड़ तो दिया। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद युवती को पानी से बाहर निकला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।