क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, गले पर चोट के निशान

 

चंदौली।  अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। ग्रामीणों ने सुबह शौच के लिए नहर किनारे जाते समय शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। युवक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। आसपास से एक हेक्सा ब्लेड, छोटा तौलिया और इंजेक्शन की शीशी भी बरामद हुई है। मृतक शर्ट, बनियान और पैंट पहने हुए था।अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की जा रही हैं ताकि पहचान हो सके।सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि शव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर हेक्सा ब्लेड मिला है, जबकि मृतक की जेब से छोटा तौलिया बरामद हुआ। शव के पास एक इंजेक्शन की शीशी भी पाई गई है। अधिकारियों ने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

Back to top button