ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: ग्राम प्रधान का पौत्र दो दिन से लापता, अपहरण की आशंका, खोजी कुत्ते के सहारे तलाश कर रही पुलिस

चंदौली। जिले के नौरंगाबाद गांव में ग्राम प्रधान अरशद अली का पौत्र मंजर अली बीते दो दिनों से लापता है। घटना रविवार सुबह लगभग 10 बजे की है, जब मंजर घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों की सूचना पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

 

सोमवार को पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली। कुत्ते ने मंजर की चप्पल को सूंघते हुए हेतमपुर कंपोजिट विद्यालय के पास तक रास्ता दिखाया, लेकिन वहीं जाकर रुक गया। इससे अपहरण की आशंका और गहराती जा रही है।

 

घटना की सूचना मिलते ही सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने चंदौली पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर बच्चे की शीघ्र बरामदगी हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की।

 

पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सकलडीहा कोतवाल हरिनाथ पटेल ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!