fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: लंबे समय तक चंदौली सीओ और वाराणसी एसपी सिटी रहे सुधाकर यादव का निधन, वर्तमान में थे एडिशनल एसपी, सपा सरकार में खूब चला सिक्का

जय तिवारी

चंदौली। एडिशनल एसपी फतेहपुर पीएसी सुधाकर यादव (55) का शनिवार को उनके पैत्रिक गांव तरहटी में हार्ट अटैक से निधन हो गया। पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई सुधारक यादव लंबे समय तक चंदौली में बतौर सीओ तैनात रहे। दो वर्ष वाराणसी में भी एसपी सिटी के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। सपा सरकार में इनकी तूती बोलती थी। सुधाकर यादव की साहित्य मे भी गहरी रुचि थी तो कई भाषाओं का ज्ञान भी था।

हार्ट अटैक से हुआ निधन, सपा सरकार में खूब चला सिक्का
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहटी गांव निवासी सुधाकर यादव दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आए थे। गांव मे इनके बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव का परिवार रहता था। देर रात परिजनों के साथ भोजन किया इसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह नौ बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजन उन्हें जगाने गए। शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं होते देख तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुधाकर यादव चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, नोएडा, मुरादाबाद में बतौर पुलिस अधिकारी तैनात रहे। वर्ष 2012 से 2014 तक सीओ चंदौली रहे। इसके बाद दो वर्ष तक वाराणसी में एसपी सिटी भी रहे। सपा सरकार में इनके भाई डीजीपी थे तो महकमे में खूब हनक चली।

साहित्य में थी गहरी रुचि
सुधाकर यादव की साहित्य में भी गहरी रुचि थी। कविताएं भी लिखते थे। एक दिन पहले ही अपने फेसबुक वाल पर एक कविता पोस्ट की थी।

Back to top button
error: Content is protected !!