fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

संभलिए! चंदौली में कोरोना ने तोड़ डाले अब तक के सारे रिकार्ड, एक साथ मिले इतने संक्रमित

चंदौली। अभी तक सुरक्षित नजर आ रहे चंदौली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को एक साथ रिकार्ड 111 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। तीन लोग स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 508 हो गई है। कोरोना से अब तक कुल 69 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमितों में 37 महिलाएं व 74 पुरूष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी व शहाबगंज ब्लाक से चार-चार, चहनियां के 12, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से सात, नगरीय क्षेत्र से एक, सदर ब्लाक के ग्रामीण इलाके से 13, धानापुर सात, नियामताबाद 13, पीडीडीयू नगर 30, सकलडीहा ब्लाक व नगरी क्षेत्र के 01, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 13, धानापुर के 07, नियामताबाद ब्लाक के 13, डी.डी.यू. नगर के 30 और 20 सकलडीहा ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में अब तक कुल 5478 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 508 है। 4901 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button