fbpx
क्राइमचंदौली

काफी दिनों से चुनौती बना गैंगस्टर आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुगलसराय कोतवाली में कई मुकदमे

चंदौली। पुलिस शातिर अपराधियों व तस्करों की नकेल कसने के लिए सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने बुधवार की रात चकिया तिराहे के पास गैंगस्टर के आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। पिछले काफी दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। आरोपित से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

अलीनगर पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर का आरोपित व शातिर अपराधी चकिया तिराहे के पास मौजूद है। सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। हरियाणा के झझ्झर जिले के असोदा थाना के खेड़ी जसोर गांव के रहने वाला रवि उर्फ काला के खिलाफ मुगलसराय व अलीनगर में मुकदमे दर्ज हैं। वह गिरोहबंद अपराध में संलिप्त रहा। वहीं पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने थाने लाकर उससे पूछताछ की। वहीं मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में एसओ विनय प्रकाश सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

Back to top button