ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोरों का गिरोह, चोरी का सामान बरामद, चोरों पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनने पास से एक स्प्लिट एसी वोल्टास, एक स्प्लिट एसी डाइकिन, एक इन्वर्टर बैटरी (OKAYA), चार टोटो बैटरी, तीन मोबाइल फोन, एक जोड़ी पायल, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक अंगूठी, 2145 रुपए नकद, और एक सीज ऑटो वाहन (UP 65 HT 1438) बरामद किया। शातिर चोरों को थाने लाकर पूछताछ की गई। उनके खिलाफ मुगलसराय औऱ अलीनगर थाना में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

 

आरोपितों में विनोद सोनकर (26 वर्ष), करन पटेल (20 वर्ष), बाबू नट (19 वर्ष), रोशन राज उर्फ लक्कड़ उर्फ लवली (20 वर्ष), और अनंत नारायण गुप्ता उर्फ भंटू (19 वर्ष) ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह गहने और अन्य सामान उन्होंने एक महीने पहले सोनू पटेल के घर से चुराया था। अन्य अभियुक्तों ने भी चोरी किए गए मोबाइल और अन्य सामान का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे भागने की फिराक में थे। वाराणसी जाने के लिए वे सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच पुलिस ने दबोच लिया।

 

पुलिस ने आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला। सभी के खिलाफ मुगलसराय और अलीनगर थाना क्षेत्रों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धारा 323, 325, 504, 506 के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ चौकी प्रभारी जलीलपुर उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, अतुल सिंह, अनिल अंचल, रजनीश राय, विवेकानंद सिंह बघेल, और गौरव सिंह शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!