चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

डीएम ने होली व शब-ए-बारात पर सतर्कता के दिए निर्देश, लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की

 

चंदौली। शांति समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने होली व शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों व संभ्रांतजन के साथ चर्चा की। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व शब-ए-बारात का त्योहार मनाने की अपील की। वहीं अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत बिजली विभाग, नगर निकाय, जल निगम,  खाद्य व रसद, चिकित्सा, पंचायती राज विभाग आवश्यक तैयारी कर लें। सफाई व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। किसी भी विवादित स्थल पर होलिका न जलाया जाए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हमेशा चक्रमण करती रहे। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल व अधिकारियों को तैनात किया जाए। उन्होंने आबकारी आधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए। मिलावटी शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अवांछनीय तत्वों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करें। त्योहार में खल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम उमेश मिश्रा,  एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी और संभ्रांतजन मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!