ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

धीना थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी प्रेमनारायण शर्मा (52 वर्ष) मुंबई में रहकर कपड़ों पर प्रिटिंग का काम करते हैं। इस समय घर आए हुए थे। वे सोमवार की सुबह अपने मामा से मिलने के लिए जा रहे थे। इसके लिए तुलसी आश्रम स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान किसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। मृतक के बड़े पुत्र लवकुश ने बताया कि उनके पिता प्रेम नारायण अपने मामा से मिलने के लिए निकले थे, लेकिन दुर्भाग्यवश हादसे का शिकार हो गए। प्रेम नारायण अपने पीछे पत्नी प्रभावती देवी और दो पुत्र लवकुश तथा मनीष को छोड़ गए हैं।

 

सकलडीहा कोतवाल अतुल कुमार ने बताया कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!