चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर चंदौली डीएम ने अधिकारियों को सुनाया यह फरमान

चंदौली। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। तैयारियों को परखने के साथ निगरानी समितियों को सक्रिय करने और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमितों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाए। वहीं अस्पताल में भर्ती करते हुए समुचित इलाज कराया जाए। कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। सर्विलांस टीमें घर-घर जाकर सर्वे व ट्रेसिंग का काम करें। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाए। कहा कि 15 से 18 साल की आयु वाले सभी किशोरों का टीकाकरण कराया जाए। इस कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मदद लें। स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। भीड़ वाले स्थानों पर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन बखूबी कराया जाए। निर्माणाधीन हेल्थ व वेलनेस सेंटर को अविलंब पूर्ण कराया जाए। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने में तेजी लाएं। आक्सीजन प्लांट, आइसीयू व वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, डीआइओएस डाक्टर वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!