ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: जन चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्या, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत हेतिमपुर बाबा जागेश्वर नाथ में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में चकिया खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव द्वारा गोद भराई की गई। जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम के निर्देश पर चकिया तहसील सहित विभिन्न गांव में जन चौपाल अभियान चलाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का निर्देश दिया गया है। चौपाल में मुख्य रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य टीम, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए । ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती, संतोष यादव, ग्राम पंचायत सचिव देवेंद्र भारती, एसडीओ बबलू यादव, सच्चिदानंद दुबे पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!