ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई,  पांच तस्करों को पकड़ा, लाखों की शराब बरामद

चंदौली। जिले में शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर थाना पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 41.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत बिहार राज्य के अनुसार करीब 70,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस तस्करों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास से पुलिस और आरपीएफ ने तस्करों को पकड़ा। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान जय प्रकाश कुमार (हसनपुरा, पटना), गुड्डू कुमार, सुमन कुमार (खरजाया, पटना), वीरेंद्र कुमार (दीपकुला, पटना) और गोलू चौधरी (फुलवरिया, पटना) के रूप में हुई। पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ ही उपनिरीक्षक अनंत भार्गव, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, कांस्टेबल प्रवेश सिंह के साथ आरपीएफ से सउनि प्रभुनाथ राय, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, अशोक चौरसिया, विशाल आनंद शामित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!