ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीपीआरओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सफाईकर्मी और टीम लीडर निलंबित, सचिव का वेतन रोका, प्रधान से होगी रिकवरी

चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा के निरीक्षण के दौरान व्यापक स्तर पर कमियां पाई गईं। इस पर सफाईकर्मी और टीम लीडर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। वहीं सचिव का वेतन रोका। ग्राम प्रधान और सचिव से शासकीय धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी। डीपीआरओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची रही।

 

डीपीआरओ ने गुरुवार को ग्राम पंचायत पचोखर का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव रुस्तम अली गैरहाजिर मिले। वहीं रंग-रोगन के अभाव में पंचायत भवन भी बदहाल दिखा। इस पर सचिव का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। वहीं संचारी रोग अभियान के दौरान खानापूर्ति करने वाले टीम लीडर गुरुशरण और मौके से अनुपस्थित सफाईकर्मी उदय बहादुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

डीपीआरओ ने कामन सर्विस सेंटर शिवनाथपुर (चोरमरवां) का जायजा लिया। यहां पूरा धन आहरित करने के बावजूद खिड़की, दरवाजा नहीं लगा था। वहीं फर्श और वायरिंग का काम भी अधूरा था। इस पर डीपीआरओ ने गहरी नाराजगी जताई। बताया कि जिला विकास अधिकारी से संस्तुति कराकर प्रधान और सचिव से शासकीय धनराशि की रिकवरी कराई जाएगी। यदि 15 दिन में काम पूरा नहीं हुआ तो जिलाधिकारी की संस्सुति से दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

 

निरीक्षण के दौरान चंदाइत ग्राम पंचायत भवन बंद पाए जाने पर पंचायत सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का मानदेय रोकने की कार्रवाई की। इसी तरह चकिया ब्लाक के सदापुर ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन का काम नोटिस जारी होने के 15 दिन बाद भी पूरा न कराए जाने पर डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान और सचिव को चेतावनी दी। उन्होंने काम पूरा कराने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया। काम पूरा न होने पर निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!