
चंदौली। अलीनगर थाना के अमोघपुर गांव में रेलकर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। भुक्तभोगी ने तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस छानबीन में जुटी रही।
रामचंद्रर चौहान रेलवे में नियुक्त हैं। उनकी तैनाती जपला में है। वे अमोघपुर में मकान बनाकर रहते हैं। घर में ताला बंद था। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखा लाखों का माल पार कर दिया। सोमवार की सुबह रिश्तेदारों ने देखा तो इसकी सूचना रेलकर्मी को दी। वे भागकर घर पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो कीमती सामान गायब था। उन्होंने अलीनगर थाने में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस घटना की जांच में जुटी रही।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

