चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli news: मधुमेह दिवस पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन, सांसद ने की शिरकत, एसपी ने रैली को दिखाई हरी झंडी

चंदौली। मधुमेह दिवस के अवसर पर जेजे नर्सिंग होम और आईएमए की ओर से पीडीडीयू नगर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मधुमेह सहित आधा दर्जन महत्वपूर्ण जांच की गई। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने परामर्श भी दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। भदोही सांसद डा. विनोद बिंद ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि एसपी ने जागरूकता शिविर को हरी झंडी दिखाई।

अलीनगर स्थित लान में आयोजित शिविर में मधुमेह के रोगियों को निःशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा, स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। शिविर में मधुमेह के साथ आंख की जांच, गुर्दे की जांच, लीवर, नस और हृदय से जुड़ी जांचें की गईं।

 

जेजे नर्सिंग होम संचालक डा. राजीव ने बताया कि मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर का उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान करना है। मधुमेह की जांच समय पर कराने से इस बीमारी को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!