ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : 15 लाख के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा के राउरकेला से गांजा की खेप लेकर जा रहा था वाराणसी

पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भाग रहा था वापस संदेह होने पर पुलिस ने घेरकर तस्कर को पकड़ा वाहन की डिग्गी से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा  

चंदौली, पुलिस, गांजा तस्कर, गिरफ्तार, 15 लाख का गांजा बरामद
  • पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भाग रहा था वापस संदेह होने पर पुलिस ने घेरकर तस्कर को पकड़ा वाहन की डिग्गी से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा  
  • पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भाग रहा था वापस
  • संदेह होने पर पुलिस ने घेरकर तस्कर को पकड़ा
  • वाहन की डिग्गी से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा  

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने शातिर तस्कर को नवही के समीप गिरफ्तार किया। उसकी गाड़ी की डिग्गी से 63 किलो गांजा बरामद किया गया। बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर ओडिशा के राउरकेला से गांजा की खेप लेकर वाराणसी जा रहा था। सस्ते दाम पर गांजा लाकर बनारस में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।

सदर कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह हमराहियों के साथ नवहीं की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर बारी-बारी से चेक कर रहे थे। इसी बीच एक काले रंग की कार आती दिखी। पुलिस चेकिंग देखकर वाहन चालक गाड़ी को बैक कर वापस भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से वापस नहीं जा सका। उसकी संदिग्ध गतिविधि देखकर पुलिस ने घेरकर उसे रोक लिया। उसके वाहन की तलाशी ली गई तो डिग्गी में कुल 21 बंडल अवैध गांजा (कुल वजन 63.500 किलोग्राम) बरामद किया गया। इस पर कार सवार बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चांद थाना के बहुअरा गांव निवासी आशुतोष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला से गांजा की खेप लाकर वाराणसी ले जाकर फुटकर में बेचता था। राउरकेला से सस्ते दाम में गांजा मिलता था। वाराणसी में इसकी अच्छी कीमत मिलती थी। पुलिस टीम में एसआई अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, नन्द कुमार, सुमित तिवारी और विजय कुमार गौड़ शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!