fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ ईसीआरकेयू ब्रांच तीन का त्रैवार्षिक चुनाव, शुक्रवार को परिणामों की घोषणा

चंदौली (पीडीडीयू नगर)। रेलवे से मान्यता प्राप्त संगठन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा नंबर -तीन का त्रैवार्षिक चुनाव के लिए दो दिवसीय मतदान की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हुई। 12 और 13 अक्टूबर को कुल 1298 वोट पड़े। मतदान प्रतिशत 93.6 फीसद रहा। 14 अक्टूबर को मतों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।

 

ईसीआरकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पर्यवेक्षक मिथिलेश कुमार एव केंद्रीय संगठन सचिव बीबी पासवान ने बताया कि दो दिन चले मतदान में कुल 1385 मतदाताओं मे से कुल 1298 मतदाताओं ने वोट दिया। मतदाताओं की सुविधा के लिए पांच बूथ बनाए गए थे। चुनाव पर्यवेक्षकों ने बताया कि चुनाव में दो पैनल मैदान मे हैं। इसमें  जेकेसिंह के टीम को चुनाव चिह्न हथौड़ा व हरेन्द्र प्रसाद के टीम को चुनाव चिह्न सीढ़ी आवंटित की गई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुगलसराय कोतवाली रेलवे कॉलोनी चौकी प्रभारी दिनेश पटेल व रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। चुनाव सह पर्यवेक्षक वीरेंद्र पासवान, सुल्तान अहमद, जेके सिंह,  हरेन्द्र सिंह,  अशोक सिंह,  एसपी सिंह,  राजीव रंजन कुमार,  मनोज कुमार,  संजय कुमार,  इमरान खान आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!