ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम की अनोखी पहल, तहसीलदार ने बाढ़ पीड़ित बच्चों संग मनाई दीपावली, बांटे कपड़े और मिठाइयां

चंदौली। दीपावली के अवसर पर जहां हर ओर खुशियों की रौनक रही, वहीं डीएम चंद्रमोहन गर्ग की पहल पर जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच त्योहार की खुशियां पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। प्रशासन के निर्देश पर चकिया तहसील की टीम सोमवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंची और वहां राहत के साथ मुस्कान भी बांटी।

 

तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

 

इस दौरान तहसीलदार ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयां और पटाखे वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी और उनके परिजनों की आंखों में भी कृतज्ञता झलक उठी।

 

तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ राहत देना नहीं, बल्कि लोगों के मन में यह विश्वास जगाना है कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा है। बाढ़ पीड़ित इलाकों में टीम ने कई परिवारों तक पहुंचकर दीपावली की खुशियां साझा कीं, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया।

 

Back to top button