
चंदौली। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू जिले की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। किसानों के मुद्दे पर मुखर पूर्व विधायक आगामी 25 अगस्त को किसान और किसानी बचाओ पदयात्रा निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा असना से शुरू होकर कंदवा तक चलेगी। किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रुपये मुआवजा, निजी नलकूपों का बिजली बिल माफ और जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की जाएगी।
पूर्व विधायक मनोज डब्लू ने कहा कि सैयदराजा विधायक ने अमड़ा, कुर्मी, धमिना और असना तक पदयात्रा कर नहरों को पूरी क्षमता से चलाने का कोरा आश्वासन दिया। लेकिन पानी के अभाव में किसानों की फसल सूख रही है। किसान विरोधी भाजपा सरकार ने अब तक प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया है। नहरों के टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। किसान अपनी फसल को अपनी आंखों के सामने सूखता हुआ देखने को विवश हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है कि विषम परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा होकर उन्हें संबल प्रदान करूं। बताया 25 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से असना गांव से पदयात्रा शुरू होगी। अधिक से अधिक किसान भाई इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

