ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानी प्रगति, बोले, जल्द पूरे हों हेल्थ वेलनेस सेंटर के लंबित कार्य, वरना कार्रवाई को रहें तैयार

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी तमाम योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनपद में शेष बचे हेल्थ वेलनेस सेंटर्स सहित अन्य लंबित कार्यों को अगली बैठक से पहले हर हाल में पूर्ण किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

बैठक में जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ निवारण योजना, एम्बुलेंस सेवा और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सहित सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया कि लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रसूताओं को स्वास्थ्य इकाई पर 48 घंटे तक उचित देखरेख व उपचार के साथ ठहराया जाए।

 

परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए गए। नियमित टीकाकरण में लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए उन्होंने सभी विकासखंडों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। आयुष्मान भारत योजना को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कैंप लगाकर, पंचायत सहायकों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए किसी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहने दिया जाए।

 

जिलाधिकारी ने अस्पतालों में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर भी बल दिया और कहा कि सभी निर्माण मानकों के अनुसार पूरे हों तथा उपकरणों की स्थिति सुचारु बनी रहे। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटकों और एएनएम/आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और सभी स्टाफ समय से उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी समय जनपदस्तरीय अधिकारी औचक निरीक्षण कर सकते हैं और यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मीटिंग में सीडीओ आर. जगत साई, सीएमओ डॉ. वाई. के. रॉय, मुख्य चिकित्साधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी समेत सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!