
चंदौली। धानापुर क्षेत्र के नरौली स्थित वेद पाठशाला परिसर में शनिवार को विधायक सुशील सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम में विधायक ने क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा समाज के विकास की नींव है और वे हमेशा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका जीवन का मुख्य उद्देश्य है और वे अपने क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं।
समारोह में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विधायक के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके विकास कार्यों को जनहित में ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, कमलाकांत मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रमेश द्विवेदी, चंद्रभान मौर्या, राणा सिंह, मुरारी निषाद, इम्तियाज अहमद और रमेश यादव सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

