चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः नहीं दूर हुई पूर्व सपा सांसद रामकिशुन की नाराजगी, अखिलेश यादव के मंच पर भी दिखी तल्खी

चंदौली। पूर्व सांसद और दिग्गज सपा नेता रामकिशुन यादव के दिल में मुगलसराय विधान सभा से टिकट नहीं मिलने का मलाल अब तक है। पूर्व सांसद सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। शुक्रवार को चंदौली स्थित पालीटेक्निक खेल मैदान में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में भी रामकिशुन यादव की नारागजी साफ तौर पर झलकी। अखिलेश यादव के आगमन से पूर्व चारों विधान सभा प्रत्याशियों सहित मंचासीन पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। इसी क्रम में संचालक ने पूर्व सांसद को भी संबोधन के लिए आमंत्रित किया। पहले तो पूर्व सांसद मना कर रहे थे लेकिन नाम पुकारे जाने के बाद माइक पकड़कर केवल जनता का अभिवादन तक किया। अपनी अलग भाषण शैली के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व सांसद एक शब्द नहीं बोले। उन्होंने समर्थकों से प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील तक नहीं की। एक मिनट से भी कम समय में उन्होंने माइक वापस संचालक को पकड़ा दी। अखिलेश यादव की मंच पर मौजूदगी के दौरान भी पूर्व सांसद अलग-थलग नजर आए। उन्होंने किसी तरह का कोई उत्साह भी नहीं दिखाया। संबोधन समाप्त होने के बाद जब सपा नेता अखिलेश यादव को स्मृति चिन्ह दे रहे थे उस दौरान भी पूर्व सांसद दूर खड़े रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!