क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा, बिहार से गाजीपुर ले जा रहे थे खेप

चंदौली। नौगढ़ पुलिस ने कौआ घाट पुल के पास से तस्कर व बाल अपचारी को पकड़ा। उनके पास से 15 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया। तस्कर बिहार के भभुआ से गांजा की खेप लेकर गाजीपुर जा रहे थे। पुलिस पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

सीओ कृष्ण मुरारी शार्म ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर गांजा की खेप लेकर जंगल के रास्ते भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं कौआ घाट के समीप घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर में एक बाइक से दो लोग आते दिखे। इसमें एक नाबालिग है। पुलिस ने संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो 15 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर गाजीपुर के बहरियाबाद थाना के पदमपुर देवराजपुर निवासी बबलू चौहान व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बिहार के भभुआ के अधौरा थाना के दिघार गांव निवासी नीतिश खरवार से गांजा सस्ते दाम पर लेकर गाजीपुर के बहरियाबाद थाना के मुर्तुजीपुर निवासी सर्वेश यादव को पहुंचाते हैं। पुलिस से बचने के लिए जंगल के रास्ते बाइक से गांजा ले जाते हैं। पिछले काफी दिनों से इस काम में संलिप्त हैं। पुलिस टीम में नौगढ़ एसओ अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, रामधनी सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!