क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli: युवक और युवती को खेत में आपत्तिजनक अवस्था में देख आपा खो बैठे थे परिजन, गला दबाकर कर दी हत्या, ऑनर किलिंग मामले में चार को जेल

शशि प्रकाश मिश्रा 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला-सराय गांव के सिवान में 20 वर्षीय युवक पवन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया। युवती ने पुलिस को हत्याकांड की पूरी कहानी बताई, जबकि अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि खेत में युवक और युवती को आपत्तिजनक अवस्था में देख अपना आपा खो बैठे थे। पीटने के साथ ही गला दबाकर हत्या कर दी।

सराय बन्धवापर के रहने वाले छोटेलाल राम के पुत्र पवन कुमार का शव शुक्रवार की सुबह सोनहुला-सराय बन्धवापर के बीच में खेत में मिला। युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी । उसका जीन्स का पैंट मर्डर स्थल के पास मिला। पुलिस ने एक गांव की लड़की को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि पिता, मां, भाई और जीजा ने मिलकर पवन की हत्या की है। किसी प्रकार से मैं अपनी जान बचाकर भागी थी। बयान के आधार पर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि चारो आरोपित युवती के पिता, मां, भाई और जीजा को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने बताया कि रात में घर में लड़की के नहीं मिलने पर सभी उसे खोजने निकले। देर रात हमलोग खेत की तरफ गए तो दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख आग बबूला हो गए और युवक की हत्या कर दी ।

Back to top button
error: Content is protected !!