राज्य/जिलालखनऊ

जानिए मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति का पाकिस्तानी कनेक्शन, दोनों बेटे 25 हजार के इनामी

लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। परिवार के सदस्यों और सहयोगियों पर योगी सरकार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से जुड़ा है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। शहर के पाश इलाके डालीगंज में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में मुख्तार और उनके दोनों पुत्रों के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दज किया गया। दोनों पुत्र फरार चल रहे हैं।
अवैध संपत्ति का पाकिस्तानी कनेक्शन
डालीबाग में जिस जमीन पर मुख्तार और उनके पुत्रों ने अवैध इमारत खड़ी कर दी उस जमीन के असल मालिक मोहम्मद वसीम थे। देश के बंटवारे के बाद वसीम पाकिसन चले गए। ऐसे में वह जमीन सरकार की संपत्ति हो गई। बाद में कागजातों में हेर फेर कर जमीन लक्ष्मीनारायण और कृष्ण कुमार के नाम से हो गई। अभिलेखों से खतौनी भी गायब कर दी गई। मुख्तार की नजर जमीन के इस टुकड़े पर गड़ गई। अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए जमीन अपने नाम करा ली। मामले खुलने और योगी सरकार की सख्ती के बाद न सिर्फ निर्माण हो हटाया गया बल्कि मुख्तार और दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। दोनों फरार चल रहे हैं। ऐसे में लखनऊ प्रशासन ने दोनों बेटों पर इनाम घोषित कर दिया है। प्रशासन के इस कदम से बाहुबली का खेमा सकते में है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!