वाराणसी

बाइक की नंबर प्लेट पर लिखवाया था ‘योगी सेवक’, वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने थमा दिया 6 हजार का चालान

वाराणसी। नंबर प्लेट पर आई त लिखाई, यादव, ठाकुर, पंडित जैसे शब्द लिखवाना आम सा हो गया है। वाराणसी पुलिस ऐसे भौकालियों का समय समय पर चालान भी करती है। अब एक और ऐसे ही नंबर प्लेट लगी बाइक का वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार का चालान काटा है। जी हां, सही पढ़ा 6 हजार का चालान। बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘योगी सेवक’।

जानकारी के अनुसार, भोजूबीर क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को भगवा कलर का रंग दिया, और इतना ही नहीं भैकाली गुरु ने उस पर योगी सेवक भी लिखवा दिया। अब इन महाशय का राह चलते किसी ने वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक का 6 हजार का चालान कर दिया। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब बुलट पर आई त लिखाई, एसयूवी पर ठाकुर, बाइक पर पंडित और यदुवंशी लिखे गाड़ियों का चालान किया गया है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!