चंदौलीराजनीति

चंदौली : शहीद-ए-आजम की जयंती पर भाकपा माले ने निकाला 10 किलोमीटर पैदल मार्च, एसडीएम को पत्रक सौंपकर सीलिंग की जमीन भूमिहीनों को सौंपने की मांग

तरूण भार्गव

चंदौली। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर बुधवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शिकारगंज से चकिया तक 10 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला। उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को पत्रक सौंपकर सीलिंग की जमीन भूमिहीनों को सौंपने की मांग की। चेताया कि जब तक मांग पर अमल नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 

कार्यकर्ताओं ने बैराठ फार्म मूसाखाड़ शाहपुर में सीलिंग से निकली जमीन को दलित भूमिहीनों में आवंटित किए जाने, वन भूमि पर बसे हुए आदिवासियों को बेदखल ना किए जाने, परती भूमि भूमिहीनों को आवंटित करने और वृक्षविहीन पहाड़ियों पर पत्थर खनन की अनुमति दिए जाने मांग आदि की मांग उठाई। चंद्रप्रभा अभयारण्य के अंतर्गत आने वाले जंगली भूमि व पहाड़ियों आदि के किनारे आदिवासी समुदाय के बहुत सारे लोग झुग्गी झोपड़ियां लगाकर अपना जीवनयापन करते हैं। दूसरी ओर अभयारण्य को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वन विभाग सक्रिय है। इन सबके बीच पहाड़ियों पर बसे हुए दलित गरीब आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए संकट की स्थिति पैदा हो गई है। वन आश्रितों को न्याय दिलाने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ पैदल मार्च निकाला। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मौजूद रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!