fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : 196 गांवों में लंपी का टीकाकरण पूर्ण, पशुओं के लिए सकलडीहा के जमालपुर में बना आइसोलेशन सेंटर

चंदौली। पशुओं में फैल रही खतरनाक लंपी डिसिज के टीकाकरण का कार्य जिले में प्रगति पर है। अब तक 196 गांवों में टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। वहीं बीमारी से ग्रसित पशुओं के लिए सकलडीहा ब्लाक के जमालपुर में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जिले में अभी तक लंपी का कोई केस सामने नहीं आया है। डीएम ईशा दुहन ने टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा की।

 

उन्होंने अधिकारियों से टीकाकरण, जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। अब तक 196 गांवों में टीकाकरण का काम पूरा कर लिया गया है। शेष गांवों में तेजी से टीकाकरण कराया गया है। जिले के सभी 734 ग्राम पंचायत में पशुओं को लंपी का टीका लगेगा। बताया कि टीकाकरण के लिए कुल 27 टीमें लगाई गई हैं। उन्हें नौ वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। पहले जिले की सीमा पर स्थित गांवों में टीकाकरण किया गया। ताकि दूसरे जिले के पशुओं की बीमारी का संक्रमण यहां न फैलने पाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि जिला पंचायत राज विभाग को टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने पशुपालकों से अपील किया कि यदि पशु में लंपी के लक्षण दिखें तो तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 05412-260084 व 260030 पर फोन कर सूचित करें।

 

Back to top button