ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41 लाख की संपत्ति कुर्क, सख्ती से मची खलबली

 चंदौली। पुलिस ने अपराध से अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 41 लाख रुपये की अनुमानित कीमत की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के मार्गदर्शन में, अपराध से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत की गई।

 

पुलिस के अनुसार, पहली कार्रवाई में थाना धानापुर में दर्ज मुकदमा संख्या 89/2025 धारा 111(2), 318(2), 336(3), 338, 339 बीएनएसएस से जुड़े मामले के अभियुक्त निसार अहमद पुत्र स्वर्गीय साहब जान अंसारी, निवासी ग्राम दुधारी थाना सैयदराजा, एवं उनकी पत्नी यासमीन निशा पुत्री मंसूर आलम, निवासी मकान संख्या 122 तेंदूहान 1 थाना सैयदराजा, के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियुक्त दंपति पर आरोप है कि उन्होंने अपराध से अर्जित संपत्ति के रूप में चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर (UP 67 AC 0898) खरीदा था। इस वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने धारा 107(1) बीएनएसएस के तहत इस वाहन को कुर्क करने की विधिक कार्रवाई पूरी की।

 

वहीं थाना धानापुर में दर्ज मुकदमा संख्या 53/2025 धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 352, 61(2), 351(3), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) बीएनएसएस एवं 07 किलो आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले के अभियुक्त राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राममूरत सिंह, निवासी ग्राम शिवपुर थाना भभुआ जनपद भभुआ (बिहार), के खिलाफ कुर्की की गई। आरोप है कि उन्होंने अपराध से प्राप्त धन से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी (UP 65 CA 3378) खरीदी थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। पुलिस ने इस वाहन को भी धारा 107(1) बीएनएसएस के तहत कुर्क किया। पुलिस से सख्ती से अपराधियों में खलबली मची रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!