ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खटारा वाहनों से ढोए जा रहे चंदौली के नामी स्कूलों के बच्चे, एसडीएम ने की छापेमारी, 3 लाख का किया चालान

नामी स्कूलों के वाहनों का फिटनेस और हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट नहीं एक दिन पहले स्कूली वाहन पटलने से एक दर्जन बच्चों के घायल होने पर हरकत में प्रशासन स्कूल संचालकों की ओर से मानकों की हो रही अनदेखी, खतरे में बच्चों की जान

चंदौली, स्कूल वाहन, चालान
  • नामी स्कूलों के वाहनों का फिटनेस और हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट नहीं एक दिन पहले स्कूली वाहन पटलने से एक दर्जन बच्चों के घायल होने पर हरकत में प्रशासन स्कूल संचालकों की ओर से मानकों की हो रही अनदेखी, खतरे में बच्चों की जान
  • नामी स्कूलों के वाहनों का फिटनेस और हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट नहीं
  • एक दिन पहले स्कूली वाहन पटलने से एक दर्जन बच्चों के घायल होने पर हरकत में प्रशासन
  • स्कूल संचालकों की ओर से मानकों की हो रही अनदेखी, खतरे में बच्चों की जान

 

चंदौली। जिले के नामी स्कूलों के बच्चे खटारा वाहनों से ढोए जा रहे हैं। एक दिन पहले स्कूली वाहन पलटने से बच्चों के घायल होने की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। डीएम निखिल टी फुंडे के निर्देश पर सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने एआरटीओ सर्वेश गौतम के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो दर्जन स्कूली वाहनों का विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए 3 लाख 32 हजार 250 रूपया का चालान काटा। कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

 

बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा कम्हरियां गांव के समीप बुधवार को एक निजी कान्वेंट बिद्यालय का वाहन पलट गया था। इसमें चालक सहित 13 बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना से जनपद में खलबली मच हुई है। शासन की ओर से मामले का संज्ञान मे लेते हुए अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि जिले में मानक के विपरीत डग्गमार वाहनों से सुबह शाम स्कूली वाहनों से बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है। इससे आएदिन हादसे हो रहे हैं। यही नहीं बच्चों को प्राइवेट से लेकर स्कूली वाहनों में ठूस कर भेजा जाता है। डीएम के निर्देश पर सकलडीहा एसडीएम ने चहनिया सहित अन्य क्षेत्र के विभिन्न 24 स्कूली वाहनों से विभिन्न कारणों के तहत 3 लाख 32 हजार 250 रूपये का चालान किया गया है। तहसील क्षेत्र के बीएलएस इंस्टीच्यूट के वाहन से 17 हजार 500, आरबी इंटरनेशनल स्कूल के दो वाहनों से 35,000 रुपये, राहुल इंटरनेशनल स्कूल की 7 गाड़ियों से 1 लाख 27 हजार 500 रुपये, बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल चहनियां की 9 गाड़ियों से 1 लाख 08 हजार 250 रुपये,  योगेंद्र मिश्रा के स्कूल के वाहन से 7500 रुपये, लोकमंगल संस्थान के दो वाहनों से 22  हजार 500 रुपये वसूला गया। एसडीएम ने चेताया कि बगैर हाई सिक्योरटी और फिटनेस वाहन चलने पर स्कूल प्रबंधक सहित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर एआरटीओ सर्वेश, अशोक यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!