ख़बरेंचंदौली

PM Modi visit : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ को किया समर्पित

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य शक्ति नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवालियों की एकता और संकल्प का परिणाम है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा इस्तेमाल किए गए स्वदेशी हथियारों ने दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है। वे शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया। साथ ही पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा, किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत और उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और विचार प्रस्तुत किए। प्रधानमंत्री ने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं।” उन्होंने भावुक होते हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए बाबा से प्रार्थना की थी।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य शक्ति नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की एकता और संकल्प का परिणाम है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा।” विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर देश विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।

 

नया भारत: पूजता है भोलेनाथ को, बन जाता है कालभैरव दुश्मनों के लिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत, जब ज़रूरत हो तो दुश्मनों के लिए कालभैरव बनकर सामने आता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा इस्तेमाल किए गए स्वदेशी हथियारों ने दुनिया को आत्मनिर्भर भारत की ताकत दिखाई है। विशेष रूप से ब्रह्मोस मिसाइल, जिसे अब लखनऊ में बनाया जाएगा, उसका जिक्र करते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान फिर कोई पाप करेगा, तो यही मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी।

कृषि और ग्रामीण विकास: किसान सम्मान निधि का ज़िक्र

प्रधानमंत्री ने सभा में बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के अंतर्गत आज देश के करोड़ों किसानों के खातों में पैसा भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अब किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं और खेती लाभकारी बन रही है। उन्होंने लखपति दीदी योजना, केवाईसी प्रक्रिया और बैंकों की ग्राम पंचायतों तक पहुंच की भी सराहना की।

 

केवाईसी में नया बदलाव: बैंक खुद पहुंच रहे पंचायतों तक

प्रधानमंत्री ने एक उल्लेखनीय जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब बैंक कर्मी स्वयं ग्राम पंचायतों तक पहुँच रहे हैं ताकि लोगों का KYC (Know Your Customer) पूरा हो सके। पिछले एक महीने में एक लाख से अधिक पंचायतों में बैंक प्रतिनिधि पहुँच चुके हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला: “सिंदूर तमाशा नहीं है”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को “तमाशा” कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या?” उन्होंने लोगों से सीधा प्रश्न किया कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है या नहीं। उनके इस प्रश्न पर जनसभा में तालियों की गड़गड़ाहट से स्पष्ट हुआ कि जनता उनके साथ है।

 

मेक इन इंडिया को लेकर अपील: “स्वदेशी अपनाएं”

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि आज का समय भारत के उत्पादों को अपनाने का है। उन्होंने कहा:

हमें वही चीजें खरीदनी चाहिए जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हों। हमें लोकल के लिए वोकल बनना होगा।” उन्होंने देशवासियों से संकल्प लेने को कहा कि वे केवल वही चीजें खरीदें जिसमें किसी भारतीय का पसीना बहा हो।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत भाषण: काशी की आत्मा सनातन है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि काशी की आत्मा सनातन है और उसकी पहचान वैश्विक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी आज दुनिया का आकर्षण बन चुका है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अब तक काशी में 51 बार आ चुके हैं। साथ ही उन्होंने काशी में स्वीकृत ₹51,000 करोड़ की परियोजनाओं का जिक्र किया:

  • ₹34,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है
  • ₹16,000 करोड़ की योजनाएं प्रगति पर हैं
  • ₹2,200 करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा इस दौरे पर हुई

 

दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण: जीवन में आई नई रौशनी

प्रधानमंत्री ने मंच से पाँच दिव्यांगजनों को उन्नत सहायक उपकरण प्रदान किए, जिनमें दृष्टिबाधित छात्रा सुश्री बबली कुमारी को लो विजन चश्मा प्रदान किया गया। अन्य लाभार्थियों में संतोष कुमार पांडे, विकास कुमार पटेल, किशन जी, और सीता कुमारी पाल शामिल थे। ये उपकरण अब आम लोगों की पहुंच में आ चुके हैं।

 

योगी सरकार को बधाई: अपराधियों में फैला डर

प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों में डर पैदा कर दिया है और अब राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर में हो रहे निर्माण कार्यों की सराहना की और बताया कि भारत में बने हथियार अब सेना की शक्ति बनेंगे।

 

भारत: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर

प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे अपने राजनीतिक मतभेद भुलाकर आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएं।

 

 

इनकी रही उपस्थिति

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, विधायकगण: डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील पटेल, सुशील सिंह समेत बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button