ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मसाला, फूल और सब्जी की खेती कर मालामाल हो सकते हैं किसान, मिलेगा अनुदान

चंदौली। जिले के किसान मसाला, फूल और सब्जी की खेती कर मालामाल बनेंगे। इसकी खेती करने वाले किसानों को सरकारी अनुदान मिलेगा। वहीं उद्यान विभाग की ओर से किसानों को इसका प्रशिक्षण देकर खेती की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी।

 

जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने बताया कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य किसानों को धान और गेहूं जैसी परंपरागत फसलों के साथ-साथ सब्जी और मसाले की खेती की ओर आकर्षित करना है। इसके तहत, किसानों को शिमला मिर्च और गेंदा फूल जैसी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे वे अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। बताया कि कृषकों के लिए 27 सितंबर को जिला उद्यान कार्यालय परिसर में विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाली शाकभाजी, मसाले, मिर्च और पुष्प बीजों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। यह बीज वितरण उद्यान विभाग की लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत किया जाएगा। स्टॉल पर इम्पैनल्ड फर्मों और कंपनियों द्वारा संकर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे किसानों को खेती में उच्च उत्पादकता और बेहतर मुनाफा मिलेगा।

 

उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले में बागवानी, सब्जी और मसाला उत्पादन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि किसान इन फसलों की खेती कर पारंपरिक खेती से इतर अधिक लाभ कमा सकते हैं। निशुल्क बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। 27 सितंबर को सुबह 10:30 बजे पहुंचना होगा। उद्यान विभाग की इस पहल से चंदौली जिले के किसान फूल, सब्जी और मसालों की खेती से नई संभावनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आय बढ़ा सकेंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!