ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: DIG ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, बोले, वसूली की शिकायत मिली तो पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, गौ तस्करी रोकने पर चंदौली एसपी को मिली शाबाशी

चंदौली। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण शुक्रवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान अपराधियों व तस्करों पर कार्रवाई, शिकायतों के निस्तारण और महिला अपराधों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने कानून व्यवस्था व सफाई को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि तस्करी, अवैध कब्जा और वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। वहीं गौ तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने के चंदौली एसपी के प्रयास को सराहा।

 

इससे पहले, डीआईजी ने आगामी JTC (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु थाना नौगढ़ एवं थाना इलिया स्थित प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए समुचित आवास, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई।

गोष्ठी में डीआईजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थानों पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। IGRS व जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों की प्रभावी समीक्षा व समाधान पर जोर दिया गया। महिला अपराधों में शीघ्र कार्रवाई, वाहन चोरी की घटनाओं वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा चोरी-नकबजनी के मामलों में थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी दोनों द्वारा 24 घंटे के भीतर स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए। माफियाओं व असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

 

डीआईजी ने चेतावनी दी कि किसी भी थाने में गौकशी, शराब तस्करी, अवैध निर्माण या पुलिस द्वारा वसूली की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने थाने की बैरक व शौचालय की नियमित निगरानी करने को कहा गया। “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत चिन्हित अपराधों में दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाने के लिए अभियोजन व मॉनिटरिंग सेल को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

 

गोष्ठी के उपरांत आयोजित सैनिक सम्मेलन में डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं तथा वेतन विसंगति और पेंशन कटौती जैसी शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व संबंधित शाखा प्रभारियों की उपस्थिति रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!