ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : मुगलसराय के लान संचालकों को एसडीएम की नोटिस, तीन दिन में किया तलब, कागजात वैध नहीं मिले तो होगी कार्रवाई

चंदौली। शादी-विवाह के सीजन में लान संचालकों की वजह से जाम को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। मुगलसराय एसडीएम ने नगर के लान संचालकों को नोटिस जारी किया है। इसमें पार्किंग की व्यवस्था जल्द कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एसडीएम ने तीन दिनों के अंदर लान संचालकों को दस्तावेजों के साथ तलब किया है। यदि वैध कागजात नहीं मिले तो लान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

एसडीएम की ओर से दुल्हन पैलेस, कृष्णा पैलेस, संगम पैलेस और नक्षत्र लान को नोटिस भेजी गई है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि शादी-विवाह के दौरान लान के बाहर पार्किग की व्यवस्था सुनोयोजित तरीके से नहीं की जाती है। इससे जाम की स्थिति पैदा होती है। जांच में भी पाया गया कि लान संचालकों की ओर से सराय अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है।

 

एसडीएम ने लान संचालकों से पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लान संचालकों को तीन दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ दफ्तर में प्रस्तुत होने के आदेश दिए हैं। जांच में यदि दस्तावेज वैध नहीं पाए गए तो संबंधित लान संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसडीएम की सख्ती से लान संचालकों में खलबली मची है।

Back to top button
error: Content is protected !!