ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क चौड़ीकरण के लिए हटवाया मंदिर, ग्रामीणों में आक्रोश, तनाव को देखते हुए भारी फोर्स रही तैनात

चंदौली। पड़ाव मुगलसराय मार्ग चौड़ीकरण के लिए पड़ाव स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर को हटवाया गया। मंदिर की एक दीवार काट कर हटाई गई। वहीं मंदिर के अंदर स्थापित विग्रह को भी दूसरे नए मंदिर में स्थापित कराया गया। मंदिर हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस के साथ ही पीएसी को तैनात किया गया था।

 

पड़ाव-मुगलसराय मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। पड़ाव स्थित तड़वा वीर बाबा मंदिर इसके दायरे में आ रहा था। ऐसे में मंदिर को हटाने की कवायद शुरू हुई। पहले दूसरे स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया गया। शनिवार को तहसील के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। पुजारियों को बुलाकर मंदिर के विग्रह (पिंडी) को निकलवाकर दूसरे मंदिर में स्थापित कराया गया। हालांकि मंदिर हटाए जाने से आसपास के लोगों में काफी आक्रोश दिखा। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। विरोध को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर की एक दीवार को ग्राइंडर से कटवाकर हटवाया गया। वहीं वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार विग्रहों को हटवाकर दूसरे मंदिर में स्थापित कराया गया है। शेष मंदिर को बाद में हटवाया जाएगा। तड़वा वीर बाबा मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां मन्नत पूरी करने के लिए लोग घंटा बांधते हैं। इसलिए यहां सैकड़ों की संख्या में घंटे बंधे रहते थे।

Back to top button
error: Content is protected !!