ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मुगलसराय में सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर नागरिकों का सत्याग्रह शुरू

चंदौली।  पड़ाव से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तक सिक्स लेन सड़क बनाने की मांग को लेकर मुगलसराय के नागरिकों ने शनिवार को आर्य समाज मंदिर के बाहर धारणा दिया। आंदोलन की अगुवाई अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने की, जिन्होंने इस मुद्दे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि मुगलसराय एक महत्वपूर्ण शहर है, जो न केवल लाल बहादुर शास्त्री की जन्म स्थली है, बल्कि जनपद की आर्थिक राजधानी भी है। यहां स्थित रेलवे जंक्शन की वजह से प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आते हैं, जिससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आए दिन भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है।

नागरिकों ने कहा कि जाम से निजात पाने का एकमात्र उपाय यही है कि या तो सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो या फिर सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक सिक्स लेन का फ्लाईओवर बनाए जाए। उन्होंने बताया कि पहले पड़ाव से सिक्स लेन सड़क बनाने का काम चल रहा था, लेकिन यह सड़क मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास फोर लेन में बदल गई, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में बन रही है। इस पर विरोध जताते हुए नागरिकों ने सत्याग्रह धरना शुरू किया है।

कहा कि मुगलसराय में पीडब्लूडी की जमीन जीटी रोड के दोनों ओर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जिससे सिक्स लेन सड़क का निर्माण संभव है। यदि यह संभव नहीं है, तो फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए ताकि जाम से मुक्ति मिल सके। उन्होंने जिलाधिकारी से सवाल किया, लेकिन वे यह स्पष्ट नहीं कर सके कि फोर लेन सड़क से जाम की समस्या का समाधान कैसे होगा, क्योंकि नगर में पहले से ही फोर लेन सड़क मौजूद है। यह सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए है और नगरवासियों को इस आंदोलन में भागीदारी करनी चाहिए। इस मौके पर चंद्रभूषण मिश्रा, आरती यादव, शमीम मिल्की, अंशु चतुर्वेदी, ज्ञान पाण्डेय, पिंटू सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!