ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया में नवरात्रि पर बिरहा का भव्य आयोजन, विजय लाल यादव और सुरेंद्र यादव होंगे आमने-सामने

चंदौली। नवरात्रि के पावन अवसर पर चकिया नगर स्थित मां काली जी परिसर में इस वर्ष भी परंपरागत रूप से बिरहा का शानदार मुकाबला आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 28 सितंबर रविवार की शाम 7 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में बिरहा जगत के नामचीन कलाकार बिरहा सम्राट विजय लाल यादव (गाजीपुर) और सुरेंद्र यादव (बलिया) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

 

बिरहा मुकाबले का आयोजन चकिया के पूर्व चेयरमैन पति एवं कार्यक्रम आयोजक रवि प्रकाश चौबे  की देखरेख में हो रहा है। पिछले कई वर्षों से नवरात्रि के अवसर पर इस सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखते हुए लगातार बिरहा महोत्सव का आयोजन कराते आ रहे हैं।

 

बिरहा, पूर्वांचल की लोकधारा से जुड़ी प्रमुख लोकगायन विधा है, जो अपनी तीव्र ऊर्जा और संवादात्मक शैली के लिए जानी जाती है। इस बार के मुकाबले में गाजीपुर और बलिया के कलाकारों के बीच दमदार प्रस्तुति देखने को मिलेगी। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन समाज में सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने और नई पीढ़ी को अपनी लोक विरासत से जोड़ने का काम करते हैं।

 

कार्यक्रम आयोजक रवि प्रकाश चौबे ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बिरहा मुकाबले का आनंद लें और इस सांस्कृतिक धरोहर को संजोने में सहभागी बनें। उम्मीद है कि नवरात्रि की भक्ति भावना और लोकगायन की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय और उल्लासमय हो उठेगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!