ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल, बीएसए ने जारी किया निर्देश

चंदौली। जिले के बाढ़ प्रभावित चकिया, शहाबगंज और सदर ब्लॉक के विद्यालय दो दिन बंद रहेंगे। इसको लेकर बीएसए सचिन कुमार ने निर्देश जारी किए हैं। वहीं जो विद्यालय खुले रहेंगे, उन्हें सुरक्षित जगहों पर संचालित किया जाएगा।

 

बीएसए ने चकिया ब्लॉक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है, क्योंकि विकास खंड के सभी स्कूलों बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अलावा शहाबगंज और सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डुमरी, प्राथमिक विद्यालय नवाबपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरारी, प्राथमिक विद्यालय दुदे और कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदे को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा शहाबगंज और सदर ब्लाक के अन्य विद्यालय खुले रहेंगे।

 

बीएसए ने बताया कि डीएम के निर्देश के क्रम में बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं जो विद्यालय खुले रहेंगे, वहां बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पठन-पाठन कराया जाएगा। जर्जर भवनों में कक्षाएं नहीं चलेंगी और न ही बच्चों को उधर जाने की अनुमति का आदेश दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!