fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : फिर ठंड ने दिखाया असर, अगले दो-तीन दिनों में चार से पांच डिग्री तक लुढ़केगा पारा, जानिये कैसा रहेगा आगे का मौसम

चंदौली। रविवार से सर्द पछुआ हवा का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम में नमी व गलन एक बार फिर बढ़ गई और लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास कराने लगी। धूप खिलने से भी कोई खास राहत नहीं मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में चार से पांच डिग्री तक तापमान लुढ़क सकता है। वहीं कोहरा का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है।

जनवरी के दस्तक देने के साथ ही कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया था। लगभग दस दिनों तक शीतलहर व गलन का दौर जारी रहा। पिछले दो-तीन दिनों से हवा स्थिर होने और दिन में चटख धूप खिलने से ठंड से काफी राहत मिली। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। हालांकि रविवार से पछुआ हवा के चलते दोबारा ठंड लौट आई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम आर्द्रता 100 फीसद तो न्यूनतम आर्द्रता 39 फीसद तक रही। रात में हल्का कोहरा दिखा। मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि अगले दो-तीन दिनों में तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की प्रभावी गिरावट आ सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!