ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की, लापरवाही पर बरहनी औऱ शहाबगंज पीएचसी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय एवं जिला पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। डीएम ने लापरवाही पर बरहनी और शहाबगंज पीएचसी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ दायित्वों के निर्वहन की हिदायत दी।

 

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों तक सुगमता और पारदर्शिता के साथ पहुंचनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम ने सीएमओ डॉ. वाईके राय को निर्देशित किया कि सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर एवं समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी पर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अस्पताल परिसरों में स्वच्छता व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

 

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक हर हाल में पहुंचे और इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीएचसी और पीएचसी से नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज करने से पूर्व शत-प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए तथा टीबी मरीजों की नियमित निगरानी और समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए।

 

समीक्षा के दौरान पूर्व सूचना के बावजूद खराब प्रगति पाए जाने पर बरहनी एवं शहाबगंज पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर इन-चार्ज पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा सीएचसी/पीएचसी के चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!