
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा जसूरी के समीप नहर में युवक का शव बहता हुआ दिखाई दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराने में जुटी रही।
शुक्रवार की सुबह गांव के लोग नहर की तरफ गए तो शव पानी में उतराया दिखा। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को निकलवाकर कब्जे में ले लिया। वहीं शिनाख्त कराने की कोशिश में जुटी रही।
फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त कराने के साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

