ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विश्व हिंदू महासंघ ने सहभोज का आयोजन कर सामाजिक समरसता का दिया संदेश, पुण्यतिथि पर ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ को दी गई श्रद्धांजलि

चंदौली। राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर विश्व हिंदू महासंघ, चंदौली इकाई ने उत्तर बाजार कांटा क्षेत्र में सामाजिक समरसता संगोष्ठी एवं सहभोज का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का अवसर बना, बल्कि समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का भी माध्यम साबित हुआ।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र पांडे, क्षेत्रीय महामंत्री (हस्तिनापुर एवं ब्रज संभाग) ने महंत अवैद्यनाथ जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद संगोष्ठी में वक्ताओं ने महंत जी के जीवन, विचारधारा और सामाजिक समरसता की उनकी परिकल्पना पर प्रकाश डाला।

 

मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह आयोजन केवल पुण्यतिथि का स्मरण नहीं, बल्कि महंत जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने सदैव हिंदू समाज की एकता और समानता के लिए कार्य किया और उनका जीवन आज भी प्रेरणा का स्रोत है।

 

अन्य वक्ताओं में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी, प्रदेश मंत्री तपेश्वर चौधरी, काशी संभाग प्रभारी सिद्धार्थ कुमार सिंह, वाराणसी मंडल प्रभारी संतोष तिवारी और जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। सभी ने महंत जी के राष्ट्रनिष्ठ एवं धर्मनिष्ठ जीवन को आदर्श बताते हुए उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया।

 

जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मौर्य उर्फ पिंटू प्रधान ने बताया कि सहभोज में मलिन बस्तियों से आए लोगों सहित सभी वर्गों के साथियों ने एक साथ भोजन कर सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया। जिला प्रभारी वीर बहादुर मौर्य ने कहा कि उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करना है। यह आयोजन महंत जी की उस कल्पना को साकार कर रहा है, जिसमें भेदभाव की दीवारें टूटें।

 

महिला पदाधिकारियों संगीता मिश्रा, नंदिता चटर्जी, शारदा त्रिवेदी, सुषमा श्रीवास्तव और प्रतिमा त्रिवेदी ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता पर विचार रखे। संतोष मौर्य, विनोद गुप्ता, शंकर प्रसाद जायसवाल, रामनगीना गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, पवन कुमार सराफ और सुमित सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। संचालन राम मनोहर तिवारी ने किया।

Back to top button