fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में फूटा कोरोना बम, सौ से अधिक की रिपोर्ट पाजिटिव, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

चंदौली। कह सकते हैं कि कोरोना वायरस और भी खतरनाक स्वरूप में वापस लौट आया है। कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को प्राप्त परिणाम में 108 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। इनमें से 2 बालक, 2 बालिका, 39 महिला व 65 पुरुष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं।
चंदौली में बुधवार को जिनकी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव मिली उनमें दो स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, 03 पुलिस विभाग, 02 रेलवे, 01 सिंचाई विभाग, 04 बैंक आफ बड़ौदा कर्मी, 01 स्टेट बैंक, 01 यूबीआई बैंक, 01 ड्राइवर, 09 किसान, 16 गृहणी, 01 इण्डियन आयल कर्मी, 07 लेबर, 01 प्राइवेट जाॅब, 2 दुकानदार, 16 छात्र शामिल हैं। बरहनी ब्लाक के 07, चहनिया ब्लाक के 22, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 05 व नगरीय क्षेत्र के 08, चंदौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 16 व नगरीय क्षेत्र के 06, धानापुर के 05, नौगढ़ के 01, नियामताबाद ब्लाक के 09, डीडीयू नगर के 09, सकलडीहा ब्लाक के 10 शहाबगंज ब्लाक के 10 लोग हैं। जनपद में कोविड जाॅच हेतु बुधवार को 1258 नमूने संग्रहित किए गए। सात व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं। इस तरह जिले में कोविड के कुल 5289 केस सामने आ चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 323 है। 4897 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हंै। अब तक 69 की मृत्यु हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button