
चंदौली। क्षेत्रीय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। कोरोना काल के दौरान बंद हुआ फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बुधवार से धीना रेलवे स्टेशन पर दोबारा शुरू कर दिया गया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई व्यवस्था के अनुसार, फरक्का एक्सप्रेस (15743/15744) का ठहराव प्रतिदिन सुबह अप ट्रेन में 8 बजकर 15 मिनट पर और शाम को डाउन ट्रेन में 6 बजकर 40 मिनट पर होगा। इसके शुरू होने से क्षेत्र के व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
यात्रियों की लंबे समय से मांग
धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लोग लगातार इस ठहराव की मांग कर रहे थे। इसके लिए हाल ही में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और ठहराव बहाल करने की मांग रखी थी। रेल मंत्री से हुई इस मुलाकात का परिणाम अब धरातल पर दिखाई दे रहा है।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ था, जिससे स्थानीय यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ीं। अब फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव शुरू होने से सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को लाभ होगा। इस ठहराव से न केवल यात्रा की सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि समय और धन दोनों की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि यह ट्रेन व्यापारियों को अपने सामान के आवागमन, छात्रों को पढ़ाई के लिए और नौकरीपेशा लोगों को नियमित आवागमन में सहूलियत देगी। क्षेत्रीय स्तर पर यह सुविधा लोगों की जीवनशैली और व्यवसाय पर सकारात्मक असर डालेगी।
स्टेशन पर मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि धीना स्टेशन पर यात्रियों की बुनियादी समस्याओं जैसे पानी, शौचालय और बिजली की व्यवस्था में सुधार कराया जाएगा। ताकि किसी भी यात्री को स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना न करना पड़े।
स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की बहाली से क्षेत्रीय यात्रियों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक सुशील सिंह की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, एएसएस जाकिर हुसैन, एएसटी अनिल कुमार रजत, अवर अभियंता बी.एन. पाल, मण्डल अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह (दीपू), इंद्रजीत बिन्द, परमानंद सिंह, संजय उपाध्याय, सुनील कुमार पांडेय, आसिफ अंसारी, मनीष सिंह प्रधान, आलोक राय मण्डल उपाध्यक्ष, हेमन्त उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।