ख़बरेंमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

पाकिस्तान की जेल में 11 साल सजा काट घर लौटा पुनवासी, दारोगा जी ने पूछा मुर्गा, बकरा मिलत रहा

 

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के भरूहना गांव निवासी युवक पुनवासी पाकिस्तान की जेल में 11 वर्ष सजा काटकर मंगलवार को अपने घर पहुंच गया। पाकिस्तान में 11 साल तक दर्द झेलने के बाद मंगलवार को पुनवासी की घर वापसी हुई तो लोगों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। पुनवासी अपनी बहन और जीजा के साथ भरूहना स्थित घर पहुंचा। स्वागत करने वालों में जिले के आलाधिकारी भी शामिल रहे। पुलिस लाइन में प्रभारी जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसपी अजय कुमार सिंह ने पुनवासी को बुके भेंट किया। एक दारोगा जी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा जी मजाक में ही पुनवासी से पूछ रहे हैं कि वहां जेल में मुर्गा, बकरा मिल रहा की ना ही।
पाकिस्तान सरकार ने भारतीय विदेश मंत्रालय को जानकारी दी कि बॉर्डर क्रास करते समय 2009 में एक युवक पाकिस्तान चला आया था। 2009 में उसके ऊपर पाकिस्तान के नौलखा लाहौर में मुकदमा दर्ज है। पाकिस्तान से मिले पते के आधार पर राष्ट्रीयता की पुष्टि के लिए गृह मंत्रालय का विदेशी प्रभाग उसके परिजनों को खोज रहा था। जिलाधिकारी और केंद्र सरकार की पहल पर पुनवासी सजा काट सकुशल घर लौट आया है। हालांकि जेल में दी गई यातनाओं के चलते उनकी याद्दाश्त चली गई है। हालांकि कुछ बातें उसे याद हैं। अपनों से मिलने के बाद पुनवासी भी फफक कर रो पड़ा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!