चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने दुबेपुर गांव के गेट के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 4 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के हरदी सहिजनी निवासी सागर सिंह पुत्र प्यारेलाल चौहान और जयप्रकाश चौहान पुत्र कैलाश चौहान को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4 किलोग्राम अवैध गांजा व बाइक बरामद की गई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवी में जुटी रही। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल नसरुद्दीन, अनिल सरोज शामिल रहे।