ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : जौनपुर में तस्करों ने चंदौली निवासी सिपाही की कुचलकर कर दी हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। जौनपुर में पुलिस की घेराबंदी से बचकर भाग रहे पशु तस्करों के वाहन ने शनिवार को ड्यूटी पर तैनात जिले के सकलडीहा क्षेत्र के उकनी वीरमराय गांव निवासी सिपाही दुर्गेश सिंह (35 वर्ष) को रौंद दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाक के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

 

दुर्गेश सिंह, जौनपुर के चंदवक थाने में तैनात थे। शनिवार को पशु तस्करों की घेराबंदी के दौरान अपराधियों का वाहन सड़क किनारे खड़े दुर्गेश को कुचलता हुआ निकल गया। साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

दुर्गेश सिंह के परिवार में पत्नी प्रियंका, छह वर्षीय बेटी अपर्णा और चार वर्षीय नित्या हैं। पत्नी और दोनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पिता दीना सिंह और बड़े भाई रानू सिंह सहित अन्य परिजनों को भी गहरा सदमा लगा है। परिवार के लोग वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए हैं।

 

दुर्गेश सिंह को राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। घटना के बाद जौनपुर पुलिस और एसओजी टीम ने घटनास्थल से 24 किलोमीटर दूर तस्करों को घेरा और एनकाउंटर में एक को ढेर कर दिया। वहीं दो को गोली लगी है। उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!