fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश, सामान की कालाबाजारी पर कार्रवाई

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना से बचाव व मरीजों के इलाज को लेकर की गई तैयारियों चर्चा की गई। डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लें सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। कोरोना काल में सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवा मिलनी चाहिए। उन्होंने रोजमर्रा के सामानों को अधिक कीमत पर बेचने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। बोले, कोरोना की रोकथाम के लिए 17 मई तक आंशिक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सैंपलिंग बढ़ाने और अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने दो टूक कहा कि सब्जी मंडियों में बिक्री टाइम के दौरान नोडल अधिकारी मौजूद रहें। दुकानदारों व ग्राहकों से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराएं। इसकी अनदेखी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंडियों व भीड़ वाले स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रजिस्टर में अंकित करें। साथ ही उन्हें दवाइयों के सेवन के बारे में बीच-बीच में सलाह दी जाए। अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो जा रहे हैं। बहुत कम लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में सतर्क निगरानी रखी जाएगी तो अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नहीं बढ़ेगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि ग्रामीण इलाकों में सैंपलिंग व आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी लाई जाए। अधिक से अधिक संदिग्ध मरीजों को चिह्नित कर उनकी जांच कराएं। सर्विलांस टीम घर-घर जाकर ऐसे मरीजों को चिह्नित कर उनका डाटा भी तैयार करे। कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए हर तरह से प्रयास करना होगा। बोले, अस्पतालों में सभी संसाधन मुहैया होने चाहिए। दवाइयों के खत्म होने से पहले ही डिमांड भेज दी जाए। ताकि इसकी कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सफाईकर्मियों की ओर से नगरीय व ग्रामीण इलाकों में सैनिटाइजेशन व फागिंग कार्य की सराहना की। बोले, गांवों व नगरीय इलाकों नें नियमित सोडियम क्लोराइड दवा का छिड़काव किया जाए। इसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई जाए। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर रहकर कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!