ख़बरेंचंदौली

चंदौली : विद्यालय निर्माण में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त, कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को नोटिस  

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गुरुवार को चकिया ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मुरारपुर एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, हेतिमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता और छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का हाल जाना। उन्होंने निर्माण में लापरवाही पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

 

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य में गंभीर खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल पर नाराजगी जताते हुए तत्काल नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से फोन पर वार्ता कर स्पष्ट किया कि अगली शाम तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रोजेक्ट मैनेजर संयुक्त निरीक्षण कर मौके की फोटो व वीडियो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा, जिस दिन आप ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन शुरू करेंगे, उसी दिन 90% समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर कार्यों की निगरानी नहीं करेंगे, कार्यदाई संस्थाएं मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करती रहेंगी। जिलाधिकारी ने छात्रावास में सीलन और पानी के जमाव की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई और निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्था से इसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए, अन्यथा संबंधित अभियंता और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी पढ़ाई, भोजन, शौचालय, पुस्तकालय, रहने की सुविधा जैसे विषयों पर जानकारी ली। छात्राओं की कुछ समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए गए। इसके बाद हेतिमपुर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां जिलाधिकारी ने मंदिर में दर्शन के बाद छात्रावास, कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान आदि का निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि सरकारी आवासों में छोटी-मोटी कमियों को कार्यदाई संस्था से जल्द ठीक करवा कर उसमें स्थानांतरित हों। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, बालिका शिक्षा समन्वयक अनीता श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, प्रिंसिपल प्रिंस सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Back to top button