चंदौलीसंस्कृति एवं ज्योतिष

Varanasi News : धान की बालियों से सजेगा मां अन्नपूर्णा का दरबार, दर्शन-पूजन को उमड़ेगे भक्त, भरा रहता है अन्न व धन का भंडार

वाराणसी। देवाधिदेव महादेव को दान देने वाली मां अन्नपूर्णा का दरबार मंगलवार को धान की बालियों से सजेगा। इस दौरान दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ेगा। अगले दिन बुधवार को बालियां प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित की जाएंगी। बालियों का प्रसाद लेने के लिए पूर्वांचल भर के किसान मां के दरबार में पहुंचते हैं। मान्यता है कि मां की कृपा से अन्न व धन का भंडार हमेशा भरा रहता है।

 

१३ नवंबर को लोगों ने सत्रह दिवसीय व्रत का शुरूआत सत्रह गांठ का धाऱा धारण कर किया था। मंदिर के महंत ने लोगों को धागा बांधकर व्रत की शुरूआत कराई थी। २९ नवंबर मंगलवार को इस व्रत का समापन होगा। इस दिन मां का दरबार धान की बालियों से सजाया जाएगा। इस दौरान दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे। बुधवार को बालियां प्रसाद के रूप में वितरित की जाएंगी। यह परंपरा सैकड़ों साल पहले से चल रही है। माता को अन्न-धन की देवी कहा जाता है, इसलिए पूर्वांचल भर के किसान अपने खेत की बालियां माता को अर्पित करते हैं। इन्हीं बालियों से झांकी सजाई जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!